News Vox India
शहर

एम्बुलेंस में प्रसूता ने पुत्री को दिया जन्म, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ,

उझानी । प्रसव के लिए एक प्रसूता एम्बुलेंस द्वारा घर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई जा रही थी कि रास्ते में चलती एम्बूलेंस में प्रसूता ने एक पुत्री को जन्म दिया। पुत्री जन्म के बाद जच्चा-बच्चा को अस्पताल लाया गया जहां दोनों का स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमें दोनों स्वस्थ पाए गए।

Advertisement

शनिवार की सांय थाना कादरचैक क्षेेत्र के ग्राम सुर्खा जलालपुर निवासी विक्रम सिंह की 25 वर्षीय पत्नी गर्भवती थी। कल सांय उसके दर्द होने पर परिजनों ने सरकारी एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी । सूचना पर पहुंची जब उझानी सरकारी एम्बुलेंस प्रसूता गीता को अस्पताल ला रही थी । बताया जाता है कि अचानक रास्ते में प्रसूता को तेज दर्द होने लगा तब एम्बुलेंस में मौजूद पायलट जग प्रसाद व ईएमटी रुपेंद्र ने परिवार की महिलाओं की मदद से एम्बुलेस के अंदर प्रसव कराया जिसमें प्रसूत ने पुत्री को जन्म दिया। पुत्री जन्म के बाद जच्चा-बच्चा को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें दोनों स्वस्थ पाएं गए। पुत्री प्राप्ति से परिजनों में खुशियों का माहौल है।

Related posts

एस0एस0 कॉलेज में महेंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ,

newsvoxindia

कोहरे में चलेंगी रोडवेज बसें , यह भी ध्यान रखना होगा,

newsvoxindia

कबीर पुरस्कार से सम्मानित रंगकर्मी जेसी पालीवाल का दिल्ली में निधन ,

newsvoxindia

Leave a Comment