News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

सुनो सरकार :  बहेड़ी की फरीदपुर रोड़ नहीं बनने से जनता हुई परेशान , अब जनता जनप्रतिनिधियों से मांगे जबाव,

बरेली |  सूबे में योगी सरकार में सडकों का जाल फ़ैल रहा है |  अच्छी रोड़े दूसरे सूबों में नजीर साबित हो रही है वही बहेड़ी का एक रोड़ वर्षो से जर्जर हालत में है |  बताया यह जाता है यह रोड बहेड़ी नगर की केसर मिल के पास से शुरू होकर फरीदपुर तक जाती है साथ ही यह पीलीभीत जिले को भी जोड़ती है | इस मार्ग की दूरी बहेड़ी से फरीदपुर तक 20 किलोमीटर के आसपास बताई जाती है |  सरकार ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत रोड़  के एक हिस्से को बनाने की कोशिश की लेकिन यह कोशिश परवान नहीं चढ़ सकी  | जानकार बताते है कि बहेड़ी से फरीदपुर तक  20 किलोमीटर की दूरी वाला  यह  रोड़ जर्जर हालत में है |
कुछ लोग तो यहाँ तक बताते है कि इन रोड़ बहेड़ी से पीलीभीत तक जाती है| | यहां बरसात एक मौसम में स्थानीय लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है | वही स्कूली बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में भी भरी परेशानी का सामना करना पड़ता है | स्थानीय लोग कई बार यह मामला अपने जनप्रतिनिधियों के सामने उठा चुके है | इसके बावजूद समस्या का हल नहीं हो सका | गरीबपुरा रोड़ पर लगे साइन बोर्ड से पता लगता है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत  बनने वाले देवी नवादा से पचखेड़ा मार्ग की दूरी 7 किलोमीटर है | इस मार्ग को बनाने में 287 . 46 लाख का बजट है और इसके समाप्त करने की अवधि 25 मार्च 2022 है | इसके बावजूद आजतक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका | बता कि यह मार्ग पूर्व राजस्वमंत्री छत्रपाल सिंह के क्षेत्र में आने के साथ वर्तमान पीलीभीत सांसद वरुण गाँधी के संसदीय क्षेत्र का हिस्सा भी है |

Related posts

चतुर्मास प्रारंभ:मांगलिक कार्यों पर लगेगा चार महीने का ब्रेक,जानिए यह खबर ,

newsvoxindia

नाथ कॉरीडोर योजना के अंतर्गत  धोपेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुरू,,

newsvoxindia

दो दिवसीय अष्टम द ग्रेट गणपति महोत्सव में बप्पा को लगा 155 किलो लड्डू का भोग, दिग्गज हुए द ग्रेट बरेलियंस की उपाधि से सम्मानित,

newsvoxindia

Leave a Comment