News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

पेरेंट्स ध्यान दे: स्वीमिंग पूल  में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत , पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ,

 

बरेली : आंवला थाना क्षेत्र में एक मासूम  की की अवैध स्वीमिंग पूल में नहाते समय डूबने से मौत हो गई | 9 साल का मासूम गर्मी अत्यधिक लगने के चलते स्वीमिंग पूल में नहाने गया था इसी दौरान वह अत्यधिक पानी होने के चलते  डूब गया और मौत हो गई | हालांकि जब यह घटना हुई उस समय स्वीमिंग पूल में कई लोग महा रहे थे लेकिन मासूम के ऊपर किसी की नजर नहीं गई | बताया यह भी जा रहा है कि जैसे घटना लोगों के संज्ञान में आई तो स्वीमिंग पूल संचालक और स्वीमिंग पूल का चौकीदार मासूम को पानी से निकालने के बाद डॉक्टर को दिखाने भी ले गए लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी पूल संचालक और चौकीदार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया |
गांव अबादानपुर का रहने वाले 9 वर्षीय नैतिक मौर्य पुत्र बब्लू मौर्य  बुधवार दोपहर आंवला में भूतेश्वर नाथ मंदिर के पास चल रहे स्वीमिंग पूल में नहाने गया था | इसी बीच मृतक नैतिक के पिता बब्लू मौर्य के पिता के पास एक फोन आया कि आपके बेटे की स्विमिंग पूल में नहाते समय मौत हो गई हैं | और उसका शव स्वीमिंग पूल के गेट पर रखा है | मृतक के परिजन जैसे ही स्वीमिंग पूल के गेट पर पहुंचे तब तक स्वीमिंग पूल का संचालक और  स्टाफ मौके से फरार हो गया | घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र के लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए | सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया बुझाया और कार्रवाही का आश्वासन दिया | पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने स्वीमिंग पूल के संचालक  सचिन गुप्ता व चौकीदार सोनू के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में धारा 304 के तहत मुकदमा दर्जकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी |
आरोपियों पर हुआ मुकदमा दर्ज :
एसपी ग्रामीण ने बताया कि आंवला थाना क्षेत्र में एक स्वीमिंग पूल में नहाते समय एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है | पुलिस ने पिता की तहरीर पर स्वीमिंग पूल के संचालक , चौकीदार के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है | आगे की कार्रवाई प्रचलित है |
जिले में कई अवैध पूल , 
जिले में कई अवैध स्वीमिंग  होने की सूचना है | एक जानकारी के मुताबिक शहर के चारों कोनों के साथ जिले के अलग अलग हिस्सों में स्वीमिंग पूल होने की सूचना हैं | जहां बच्चे 40 से 50 रूपए खर्च करके स्विमिंग का आनंद  लेते है | पुलिस ने पहले भी कई स्वीमिंग पूल पर कार्रवाही की थी लेकिन बाद में सब दोबारा शुरू हो गए | सबसे कमाल बात यह भी है कुछ स्वीमिंग पूल पुलिस स्टेशन से एक से दो किलोमीटर की दूरी पर चल रहे है|
बच्चों की जिद को पूरा करने के वाटर टब को खरीदें :
यदि आपके बच्चे छोटे है और स्वीमिंग की जिद करते है तो बच्चो की जिद करने के लिए आप वाटर टब खरीद सकते है | इस टब की कीमत 200 रूपए से 400 रूपए के आसपास है | इसे घर के एक कोने में लगा सकते है | ऐसा करने से आपका आँख का तारा ना केवल  सुरक्षित रहेगा बल्कि रूपए -पैसे की बचत भी होगी |

Related posts

मामूली कहासुनी के दौरान घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत , 3 गिरफ्तार

newsvoxindia

बहेड़ी में सड़क हादसा , दो की मौत , तीन घायल , देखिये यह वीडियो

newsvoxindia

एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ फुट पेट्रोलिंग करके जानी शहर की नवज ,

newsvoxindia

Leave a Comment