News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षा

रोटरी क्लब कन्याश्री योजना से मेधावी छात्राओं की पढ़ाई की राह करेगा आसान , बांटेगा साइकिल

बरेली |  रोटरी क्लब ने एक बार फिर देश में महिलाओं का शिक्षा स्तर बेहतर करने के लिए कन्याश्री योजना चलाई है | इस योजना के अंतर्गत रोटरी क्लब यूपी के बरेली सहित कई जिलों में 21 सौ से अधिक साइकिल बांटेगी | इस सम्बन्ध में बरेली के रोटरी क्लब में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया | प्रेसवार्ता के दौरान मौजूद रहे रोटेरियन किशोर कटरू ने मीडिया को आगामी  कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी |
किशोर कटरू ने कहा कि रोटरी क्लब की कन्याश्री योजना बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए है | रोटरी क्लब अपने तय  कार्यक्रम के मुताबिक बरेली सहित यूपी के कई जिलों में एक साथ , एक समय पर 21 सौ से अधिक साईकिल वितरित करेगा | रोटेरियन को उम्मीद है कि कन्याश्री योजना से स्कूल से कई किलोमीटर की दूरी  पर रहने वाली छात्राएं अपने स्कूल समय से पहुंच पायेगी | उन्होंने यह भी बताया कि बरेली में साइकिल वितरण का कार्यक्रम विद्या भवन स्कूल में  1 जुलाई को किया जायेगा , इस कार्यक्रम में बरेली मंडलायुक्त मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करेंगी | 1 जुलाई से रोटरी का सत्र भी शुरू होता हैं | प्रेसवार्ता के दौरान जिले के कई रोटेरियन मौजूद रहे |

Related posts

उपजा प्रेस क्लब में मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस ,  एसएसपी अखिलेश चौरसिया रहे मुख्य अतिथि 

newsvoxindia

राहुल गांधी के वायरल फोटो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल , देखने वाले बोले वाह ,देखें यह फोटो

newsvoxindia

 ई.अनीस को बदायूं के बाद मुरादाबाद मंडल की अखिलेश यादव ने दी जिम्मेदारी

newsvoxindia

Leave a Comment