News Vox India
शहर

उपजा प्रेस क्लब में मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस ,  एसएसपी अखिलेश चौरसिया रहे मुख्य अतिथि 

बरेली : प्रेस क्लब में हर बार की तरह की 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।  इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी अखिलेश चौरसिया , पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार , सूचना अधिकारी योगेश प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर पवन सक्सेना एवं कृष्ण गोपाल राज (आजतक वरिष्ठ संवाददाता ) ने  सभी अधिकारीयों को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंटकर सभी को सम्मानित किया। बरेली के सबसे सीनियर व बयोवृद्ध पत्रकार शंकर दास जी को लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड से सम्मानित किया गया। विकास सक्सेना ने उनका परिचय दिया। उपजा अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने एसएसपी से उनका परिचय कराया।
एसएसपी  अखिलेश चौरसिया  ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश को एक जिम्मेदार मीडिया की जरूरत है। मीडिया में केवल नकारात्मक खबरें प्रसारित नहीं होना चाहिए बल्कि सकारात्मक खबरें भी आना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छी चीजें कम वायरल होती है नेगेटिव चीजें कम वायरल होती है। सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता  ने कहा कि हर मनुष्य को यह सोचना चाहिए कैसे अपने अंदर की सफाई कर सकते है।  वही उपजा अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने कहा कि गवर्नेस के तीन माडल हमने देखे, एक में राजा और प्रजा यानी राजशाही, फिर गुलामी या कहें कि कालोनियल या उपनिवेशकाल। फिर लोकतंत्र। लोकतंत्र में हम बने नागरिक। लेकिन यह लोकतंत्र ऐसा नहीं है कि एक दिन मिल गया फिर यूं ही चलता रहेगा। इसको हर दिन बचाकर रखना है। बचाने के काम में मीडिया एक प्रमुख रोल निभाता है। इसलिए आज सभी की बड़ी जिम्मेदारी है।
संतोष गंगवार ने कहा कि देश मोदी जी की अगुवाई में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है।  दुनिया भारत की ओर देख रही है। उन्हें विश्वास है आने वाला समय देश के लिए मंगलकारी और सौभाग्यशाली रहेगा।  उन्होंने उपजा प्रेस क्लब की भी तारीफ की। सूचना अधिकारी ने कहा कि उनका मानना है  कोरोना काल में सबसे बड़े कोरोना योद्धा मीडिया बंधू है क्योंकि हर आदमी जब अपने लिए अलगाव में रख रहा था  तब मीडियाकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली और जनता की आवाज बनी।
कार्यक्रम  में  प्रवीन कुमार , सुनील सक्सेना,  रनदीप सिंह, विकास साहनी, कुमार विनय, विकास सक्सेना, अरविंद कुमार,अनूप मिश्रा, अमल सैनी , अजय प्रताप ,नीरज आनंद, मलिक राजपूत, संजीव गंभीर, जय प्रकाश राजपूत, जनार्दन आचार्य, धर्मेन्द्र रस्तोगी, अयाज खान, आलोक गुप्ता सिटिल, अमित शर्मा, सुरेश रोचानी, विजय सिंह, मुनीर आलम, सुनील शर्मा, विशाल गुप्ता, आलोक शंखधार, प्रवीन शंखधार, आरके जोशी, महेन्द्र मनुज, धीरू यादव, विशन आर्या, सचिन श्याम भारतीय, विवेक मिश्रा, राजन चौधरी, ताहिर बेग, विजय सिंह, सौरभ शर्मा, मुकेश तिवारी, विवेक मिश्रा, शुभम ठाकुर, फहीम करार, मोहित मासूम, विकास सक्सेना, गुलरेज, दीपक कुमार, गुडविन मसीह, शैलेन्द्र सक्सेना, दिव्यतोष समेत बड़ी संख्या में पत्रकार एवं  समाज के प्रमुख गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकतंत्र रक्षक सेनानी व वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र अटल ने किया। अंत में महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया तथा भोजन पर आमंत्रित किया।

Related posts

Up Top News:तौकीर रजा ने 10 जून को होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित किया , नूपुर की गिरफ्तारी की मांग ,

newsvoxindia

 बसुधरन जागीर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

newsvoxindia

हलवाई का  नाती डॉक्टर बनकर बाबा का सपना करेगा  पूरा,

newsvoxindia

Leave a Comment