बरेली। समाजवादी पार्टी ने बरेली लोक सभा चुनाव पर चर्चा कर जिले में अपने उम्मीदवारों के लिए रणनीति बनाई , जिसमे नवनियुक्त लोकसभा प्रभारी संजीव यादव, जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष सहित विधान सभा अध्यक्षों और प्रमुख नेताओं ने चर्चा में भाग लिया। जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने हर विधानसभा में कश्यप बाहुल्य क्षेत्रों में सभा करने के निर्देश देते हुए कहा जहां जिस जाति के लोग है उनसे उनके नेताओं के साथ संपर्क कर सपा की नीतियां बताई जायेगी। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा की युवाओं की टोलियां बनाकर प्रचार को धार दी जाएगी।
बरेली लोकसभा प्रभारी संजीव यादव ने कहा की लोकसभा स्तर से और विधान सभा स्तर पर चुनाव संचालन समिति का गठन किया जाएगा, विधानसभा चुनाव संचालन समिति क्षेत्र में पार्टी के प्रमुख जनों के साथ जनसंपर्क को तेज करेगी। सभा में पार्टी के प्रदेश सदस्य संजीव कुमार सक्सेना,प्रमोद बिष्ट,भूपेंद्र कुर्मी,हैदर अली,अशोक यादव, ब्रजेश श्रीवास्तव,विधान सभा अध्यक्ष नवाबगंज अनिल पटेल, शहर विधान सभा हसीब खान, मीरगंज सुरेश गंगवार, तनवीर उल इस्लाम, भोजीपुरा टीका राम कश्यप,दीपक शर्मा,राजेश अग्रवाल भुवनेश यादव, अविनाश मिश्रा, आदि मौजूद रहे ।