News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

फतेहगंज पूर्वी में किराना व्यापारी को घायल कर 4.90 लाख रुपए की लूट ,

बरेली।  फतेहगंज पूर्वी में  मंगलवार की देर शाम टिसुआ के किराना व्यापारी  के साथ लूट की वारदात हो गई |  व्यापारी अपनी दुकान बंद करके अपने एक साथी के साथ घर जा रहा था | रास्ते में टिसुआ गांव के पास उनके ऊपर लुटेरे ने डंडे से हमला कर दिया , फिर नोटों से भरा थैला लेकर भाग गया |  थैले में 4,90,000 रूपए थे । सूचना पर पहुंची पुलिस लुटेरे की तलाश में जुट गई | मामले की जानकारी होते ही एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिए |

 

   ग्राम टिसुआ निवासी  बशीर अहमद उर्फ बाबू  पुत्र नसीर अहमद उम्र 60 वर्ष की टिसुआ में शिवपुरी रोड पर परचून की दुकान है। वह शाम को करीब 8 बजे बाबू अपनी दुकान बंद करके बाइक से अपने नौकर के साथ आ रहे थे |  बशीर के पास नोटों से भरा बैग था |  टिसुआ गांव के पास  एक नकाबपोश  युवक पैदल आया जिसने बाबू के हाथ से थैला छीना और नहर किनारे होकर एक बाग की ओर भाग गया।
बशीर  के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने  लुटेरे का पीछा किया |  लुटेरा भागने में  सफल रहा। बशीर  ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई|  पुलिस ने  लुटेरे की तलाश में काविंग की पर लुटेरे का   कोई पता नहीं चला। बशीर  ने बताया दुकान की बिक्री के रुपए 4,90,000 थैले में भरे थे । सरे शाम हुई लूट की घटना से दुकानदारों में सनसनी फैल गई। क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव कुमार ने बताया कि लुटेरे की तलाश कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Related posts

शाहजहांपुर में योग रहे निरोग की थीम पर हुआ योग , बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग ,

newsvoxindia

एक्सपर्ट की राय : सर्द मौसम में सफर करना हो तो अपनाए यह ट्रिक , 

newsvoxindia

एकाग्र होकर परीक्षा की तैयारी करें बच्चे :संतोष गंगवार

newsvoxindia

Leave a Comment