News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

एलएलबी का छात्र हाईस्कूल की दे रहा था परीक्षा ,  आरोपी  गिरफ्तार

बरेली |  यूपी बोर्ड की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे  एक मुन्ना भाई को बरेली में सचल दस्ते ने पकड़ा है जबकि 2 मुन्ना मौके से भागने में सफल रहे , पकड़ा गया मुन्ना भाई हाई स्कूल के छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था जबकि खुद एलएलबी का छात्र है । पकड़े गए मुन्नाभाई सहित तीन छात्र और तीनों मुन्ना भाइयों के खिलाफ बरेली के भुता में एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है जबकि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लग गई हैं ।

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक भुता थाना क्षेत्र के रामबक्स गोमती इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा चल रही थी | इसी दौरान सचल ने शक के आधार तीन लोगों को चेक किया | इनमें बाबर पुत्र अकबर  जो नदीम खान नाम के परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था | बाबर को तुरंत शक के आधार पर गिरफ्तार करा लिया गया | दूसरा व्यक्ति ताहिर पुत्र अकबर दीवार कूदकर भागने में सफल हो गया | बाबर और ताहिर दोनों रिश्ते में भाई है | एक अन्य आरोपी कमरुल मो. शाहिद की जगह परीक्षा दे रहा था इसे पकड़ लिया गया था पर चक्कमा देकर भागने में सफल रहा है |

 

यह तीनों आरोपी फरीदपुर के कॉलेज से पंजीकृत थे | शिक्षा विभाग इस बात में भी जुट गया है कि गत परीक्षा आरोपियों ने दी है कि नहीं |डीआईओएस ने बताया कि भुता क्षेत्र के रामबक्स गोमती इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा चल रही थी | इसी दौरान  बाबर पुत्र अकबर  जो  नदीम खान नाम के परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था |

 

बाबर को तुरंत शक के आधार पर गिरफ्तार करा लिया गया है , जबकि बाबर का भाई ताहिर भागने में सफल रहा , वही एक आरोपी  कमरुल भी भागने में सफल रहा है | पूरे मामले की जाँच चल रही है |एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना भुता क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी की जगह दूसरा अन्य व्यक्ति परीक्षा दे रहा था | केंद्र व्यवस्थापक और उनकी टीम ने एडमिट कार्ड की आधार पर पकड़ा है | इस सम्बन्ध में पुलिस ने भुता  थाने में एक मुकदमा दर्ज किया है | पकड़े गए आरोपी का नाम बाबर है |  पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाही कर रही है | पुलिस मामले की जाँच कर रही है घटना के सम्बन्ध में जिसके भी नाम आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी |

बता दे कि हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं इन बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हर कोशिश में लगा है पर उसी कड़े पहरे के बावजूद भी मुन्ना भाई अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं और बेखौफ होकर दूसरे विद्यार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे जिसको बरेली में सचल दस्ते ने  पकड़ा है|

Related posts

10 सितंबर से शुरू हो रहा विश्व प्रसिद्ध उर्स-ए-रज़वी,दरगाह प्रमुख की निगरानी में तैयारियां शुरू,

newsvoxindia

जयप्रदा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रामपुर में किया चुनाव प्रचार,

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट।। पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के कार्यालय पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य , डॉक्टर अरुण के कार्यालय पर रक्तदान शिविर का भी किया उद्घाटन,,

newsvoxindia

Leave a Comment