News Vox India
राजनीति

नवाबों के शहर रामपुर में होली का क्रेज , हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग मिलकर खेल रहे होली ,

 

मुजस्सिम खान ,वरिष्ठ संवाददाता 

रामपुर : मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा” अल्लामा इकबाल के इस शेर का एक-एक अल्फाज हिंदुस्तानियों के बीच आपसी भाईचारे को दर्शाता है और इसी भाईचारे की मिसाल देखने को मिली उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के अंबेडकर पार्क में जहां पर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपस में मिलजुल कर पहले तो फूलों की होली खेली और फिर आपस में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया |

रामपुर में अन्य स्थानों की तरह है होली का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है लोग गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे को गले लगाते हैं गुलाल उड़ाते हैं गुजिया खिलाते हैं यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इसकी एक और मिसाल भी प्रतिवर्ष होली से 2 या 3 दिन पहले भी देखने को मिलती है जहां पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर फूलों की होली खेलते हैं और एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं इसी तरह आज अंबेडकर पार्क स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक फरहत अली खान की अगुवाई में दर्जनों हिंदू और मुस्लिमों ने पहले तो एक दूसरे के ऊपर फूल उड़ाये फिर उसके बाद रंग और गुलाल लगाया हिंदू मुस्लिम के बीच कायम भाईचारे को निकर लोगों में आकर्षण का केंद्र बना रहा । फूलों की होली में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी हिस्सा लिया ।

मुनीश चंद्र शर्मा के मुताबिक यह कार्यक्रम अनेक वर्षों से राष्ट्रीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली के नेतृत्व में होता आया है और हम सब इसके गवाह बने हैं यह अंबेडकर पार्क यह वह पावन धरा है जो हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करता है यहां से हम एक संदेश देना चाहते हैं पूरे विश्व को कि हिंदू मुस्लिम एकता बहुत आवश्यक है देश के विकास के लिए यहां हम सब त्योहारों को मिलकर मनाते हैं |

 

होली का त्यौहार हो दीपावली का त्यौहार हो ईद का त्यौहार हो हम दोनों एक दूसरे को जब तक बधाई ना दे दे शुभकामनाएं ना दे दे तब तक यह त्यौहार हमारे अधूरे रहते हैं और इस पावन धरा से हम पूरे विश्व को संदेश देना चाहते हैं पूरी मानवता को संदेश देना चाहते हैं कि हिंदू मुसलमान अलग अलग नहीं है हम एक ही माता इस भारत माता की संतान है और इस भारत माता के लिए पूरी तरह समर्पित है इस पर आने वाली हर विपत्ति के लिए हम दोनों एकजुट होकर शत्रु से लड़ने के लिए तैयार हैं और पूरा जीवन निछावर तन मन धन पूरा जीवन इस देश के लिए निछावर है हम शांति के प्रतीक बापू को भी याद करते हैं|

 

सामाजिक संरचना के प्रति समरसता के प्रति अंबेडकर को भी पूछते हैं हिंदू देवी देवताओं को भी पूछते हैं पीर और जो हमारे पूज्जे हैं उन सब को भी पूछते हैं कोई भी भेदभाव नहीं है किसी प्रकार का कोई ऐसा विचार मन में नहीं है कि यह त्यौहार हिंदुओं का है या मुसलमान का है त्योहारों को देख करके पूरा समाज यही समझता है कि यह सब का त्यौहार है और त्योहार हमें आपसी भाईचारे का प्रेम का संदेश देते हैं बस यही संदेश हम पूरे विश्व को देना चाहते हैं।

राष्ट्रीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान के मुताबिक देखिए परंपरा हम लोग सब यहां पर होली मनाते हैं उसी कड़ी में हम पूरे देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारी होली हमारा पर्व है मतलब भारतीयों का पर्व है जो भी भारतीयों का पर्व है हम सब लोग उसको उसी तरीके से मनाते हैं देश में अमन भाईचारा प्रेम सौहार्द , राष्ट्र तरक्की करते रहे इसके लिए हम लोग होली यहां मनाते हैं रामपुर की सर जमीन यह गवाह है इस बात की गबाह है |

Related posts

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह का शाहजहांपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत,

newsvoxindia

विपक्ष का एनडीए से कोई मुकाबला नहीं : अरविंद राजभर

newsvoxindia

भाजपा और निषाद पार्टी मिलकर लड़ेगी चुनाव , दोनों दल में बनी सहमति

cradmin

Leave a Comment