News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

बदायूं में दो मासूमों की हत्या से मचा बवाल, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया हत्यारोपी,

पंकज गुप्ता 

बदायूं।थाना सिविल लाइन क्षेत्र की चौकी मंडी समिति से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर सैलून की दुकान चलाने वाले एक युवक ने अपनी दुकान के सामने घर में घुसकर दो मासूमों को धारदार हथियार से गर्दन रेत कर निर्मम हत्या को अंजाम दिया।मामला दो समुदाय के होने के कारण गुसाये लोगो ने सड़क पर आकर आगजनी शुरू कर दी।इस घटना के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई और चंद घंटे बीत जाने के बाद आरोपी को घेरकर एनकॉटर में मार गिराया।बहराल घटना के बाद से जनपद में अलर्ट है और भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती की गई है।

 

 

 

 

-बदायूं के थाना सिविल लाइन की मंडी समिति चौकी के नजदीक अन्नू 13 वर्ष,आयूस 8 वर्ष अपने भाई आर्यन 6 वर्ष के साथ अपने घर की तीसरी मंजिल पर अपनी मां के साथ खेल रहे थे इन मासूमों को नहीं पता था कि यह रात उनकी जिदगी की अंतिम रात होगी।घर के सामने ही सैलून की दुकान चलाने वाला युवक  ही उनका कातिल बन गया।दरअसल युवक जानपहचान के चलते अक्सर घर में आया करता था और बच्चो की मां और दादी के हाथ की चाय भी पी जाया करता था।अचानक आज रात 8 बजे के आसपास वह घर पर आया और उसने बच्चो की मां से चाय मांगी इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और युवक  ने घर की तीसरी मंजिल पर दो मासूम अन्नू और आयुष को मौत के घाट उतार दिया।तीसरा बच्चा आर्यन पर भी उसने बार किया उसके हाथ की उंगली भी कट गई लेकिन उसने बहादुरी दिखाते हुऐ जीने से नीचे छलांग लगा दी और दादी के पास पहुंच गया।दादी के शोर मचाते ही  हत्यारोपी  वहां से भाग खड़ा हुआ।

 

इस घटना के बाद आप पड़ोस के लोग इक्कठा हो गए और सड़क पर बबाल होना शुरू हो गया।अक्रोशित भीड़ ने सड़क पर आगजनी शुरू कर दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभालने की कोशिश की लेकिन भीड़ देख कर पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा।बाद में मौके आलाधिकारियों ने मोर्चा संभाला।मंडल से एडीजे जोन आईजी जोन,कमिश्नर भी घटना स्थल पर पहुंचे।और आरोपी को पकड़ने के लिए एसओजी टीम को लगाया।

 

 

 

पुलिस भी एक्शन मोड में थी और दो घंटे बाद ही सूचना मिली कि आरोपी साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है।बहराल आईजी जोन ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है।पुलिस रात में ही मृतकों के शव के पोस्टमार्टम की बात कहे रही है ।शहर और आसपास के जनपदों में भी अतिरिक्त निगरानी की जा रही है।  मामला दो समुदायों से जुड़ा है इसलिए शहर के विभिन्न इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई है।

Related posts

पॉक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 

newsvoxindia

बरेली में कायस्थ समाज का विराट वैवाहिक परिचय सम्मेलन17 दिसंबर को,

newsvoxindia

भाजपा स्थापना दिवस पर युवा मोर्चा ने पुराने कार्यकर्ताओं का किया सम्मान,

newsvoxindia

Leave a Comment