News Vox India
धर्मनेशनल

नौ जुलाई तक पिया मिलन की आस, फिर चतुर्मास,जानिए यह खबर

 

 

ज्योतिषाचार्य- पंडित मुकेश मिश्रा

Advertisement

-गत दो महीनों से शुरू हुए वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रमों की खूब धूम मची है इन दिनों खूब तीव्रता से शादियां हो रही है मार्केट में भी शादी का सज्जा- सामान खूब खरीदा जा रहा है। अभी से 9 जुलाई तक विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त 15 है। इन मुहूर्तो में भी खूब शहनाई बजेगी। आगे 10 जुलाई को हरिशयनी एकादशी है। जिसमें भगवान विष्णु चार महीने के लिए निद्रा में चले जाते हैं। और भगवान के निद्रा कालीन यानी चतुर्मास में वैवाहिक कार्य नहीं होते हैं। ऐसे मैं पिया मिलन की आस 9 जुलाई तक रह गई है उसके बाद चतुर्मास के बाद विवाह प्रारंभ हो पाएंगे।

 

जिन परिवारों में विवाहिता आदि मांगलिक कार्य होने थे उन्होंने अपनी खरीदारी शुरू कर दी थी। ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा ने बताया कि अब दस जुलाई देव शयनी एकादशी से देवोत्थान एकादशी तक विवाह और मांगलिक अयोजनों पर फिर रोक लग जाएगी। उधर, नवंबर और दिसंबर में सिर्फ पांच से छह मुहूर्त ही हैं। पंचाग के अनुसार इस पूरे वर्ष में जून से जुलाई के बीच ही सबसे ज्यादा विवाह हैं। ऐसे में कई लोगों ने बैंक्वेट हाल, होटल और बैंड बाजे आदि की बुकिंग काफी दिन पहले से करनी शुरू कर दी थी।

इस माह में यह मुहूर्त

जून :: 12, 13, 14, 15, 16, 17, 20, 21

जुलाई :: 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9,

Related posts

शक्ति, मर्यादा, धर्म निष्ठि का प्रतीक है विजयादशमी का पर्व

cradmin

आज सफेद वस्त्र पहने और मां लक्ष्मी को लगाएं नारियल का भोग ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

नेशनल हेराल्ड मामले पर ईडी की नोटिस से क्यों घबराया है गाँधी परिवार – सी आर पाटिल

newsvoxindia

Leave a Comment