बरेली। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र, विलवा पर प्रसार सुधार योजनान्तर्गत स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान दिवस के साथ एक दिवसीय जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी एवं तिलहन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी विकास खंडों से लगभग 1300 कृषकों ने प्रतिभाग किया।किसान सम्मान दिवस में विभिन्न विभागों के द्वारा कृषकों के ज्ञान में अभिवृद्धि हेतु आयोजित प्रदर्शनी में लगभग 62 स्टॉल लगाए गये। किसान सम्मान दिवस में वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को किसान सम्मान दिवस समारोह में आये सभी वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा कृषि यंत्रीकरण, दलहन-तिलहन उत्पादन, फसल बीमा, पॉली हाउस से खेती, पराली से कम्पोस्ट बनाना, मिक्स खेती, प्राकृतिक खेती, पशुपालन, मृदा स्वास्थ्य, कृषकों की आय दोगुनी करने एवं कृषि की नवीन तकनीक के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
जनपद के विभिन्न प्रगतिशील कृषकों के द्वारा मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, कृषकों के साथ खेती से सम्बन्धित अपने अनुभव साझा किये गये। जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा किसान सम्मान दिवस में विभिन्न विभागों के द्वारा आयोजित प्रदर्शनी/स्टाल का अवलोकन किया गया, जिसमें कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा इन सीटू योजनान्तर्गत 06 फार्म मशीनरी बैंक लाभार्थियों को आवंटन पत्र के साथ ट्रैक्टर की चाबी एवं पी0एम0 कुसुम योजनान्तर्गत 05 लाभार्थियों को आवंटन पत्र जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया के द्वारा प्रदान किये गये।
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 एम0पी0 आर्या, मा0 विधायक नवाबगंज एवं श्री कुंवर महाराज सिंह विधान परिषद सदस्य बरेली-मुरादाबाद के द्वारा 194 कृषकों को प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं फूल माला पहना कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया के द्वारा कृषकों को चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया। विशिष्ट अतिथि कुंवर महाराज सिंह के द्वारा अमृत सरोवर एवं आवारा पशुओं के नियंत्रण हेतु सुझाव एवं सरकार की कृषकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए कृषकों से प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील की गयी। विशिष्ट अतिथि डा0 एम0पी0 आर्या के द्वारा कृषकों से खेत में पराली न जलाएं जाने, भूमि संरक्षण किये जाने के साथ-साथ गौ आधारित खेती से उर्वरा शक्ति बढ़ाने की बात की गयी।
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी द्वारा स्व0 चौधरी चरण सिंह जी भूतपूर्व मा0 प्रधानमंत्री जी को नमन करते हुए सभी अन्नदाताओं से उन्नत तकनीकी एवं आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग करके अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने की सलाह दी गयी एवं उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया। साथ ही गौवंश को संरक्षित किये जाने पर विशेष ध्यान दिये जाने का कृषको से विशेष आग्रह किया। गन्ना कृषकों द्वारा जिलाधिकारी को ओवरलोडिंग से सम्बन्धित पुलिस द्वारा अनावश्यक उत्पीड़न से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी, जिसका जिलाधिकारी द्वारा निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों एवं अतिथिगणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पी0एम0 किसान की किश्त से सम्बन्धित ई0के0वाई0सी0 कराने पर विशेष बल दिया गया, ताकि फरवरी माह में जारी होने वाली 13वीं किश्त उन्हें प्राप्त हो सके, साथ ही किसानों को अपनी फसल का फसल बीमा कराने का सुझाव व उसके लाभ बताये गये।
किसान सम्मान दिवस में डा0 राजेश कुमार संयुक्त कृषि निदेशक बरेली मण्डल, डा0 दीदार सिंह उप कृषि निदेशक, डा0 धीरेन्द्र सिंह चौधरी जिला कृषि अधिकारी, डा0 विनोद यादव भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री विश्वनाथ प्रभारी, उप निदेशक कृषि रक्षा, डा0 विभा लोहनी सहायक निदेशक मत्स्य, यशपाल सिंह जिला गन्ना अधिकारी, श्री पुनीत पाठक जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।