News Vox India
शिक्षा

बहेड़ी के मंथन चौधरी को मिला गोल्ड, महामहिम राज्यपाल ने दी।बधाई

बहेड़ी। बांदा कृषि एवं प्रौघोगिक विश्वविद्यालय मे एमएससी (कृषि) मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र के मंथन चौधरी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। मंथन को स्वर्ण पदक मिलने पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हे पत्र भेजकर बधाई दी है।

Advertisement

 

क्षेत्र के गांव बिजौरिया निवासी किसान प्रदीप सिंह के पुत्र मंथन चौधरी ने बांदा स्थित बांदा कृषि एवं प्रौघोगिक विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2020-21 मे एमएससी (कृषि) शस्य विज्ञान मे टॉप किया है। मंथन के टॉपर बनने पर उन्हे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे कुलपति ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।

 

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंथन को बधाई देते हुए कहा है कि भविष्यक मे मंथन सतत प्रयास जारी रखें और उन्होंने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसे प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाएंगे। है। मंथन के टॉप करने और स्वयं पदक मिलने पर परिचितों और रिश्तेदारों ने उनके परिजनो व मंथन को बधाई दी है।

Related posts

सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में हनुमान जन्मोत्सव  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

newsvoxindia

डीएम ने अभियान चलाकर अवैध बसों के संचालन बन्द कराने के दिये निर्देश,

newsvoxindia

नागरिक सुरक्षा कोर ने मनाया स्थापना दिवस

newsvoxindia

Leave a Comment