News Vox India
शहर

ग्रामीणों ने मिनी बैंक संचालक पर लगाया लाखों रुपये के गबन कर फरार होने का आरोप ,

बहेड़ी। एक  बैंक की मिनी शाखा का संचालन करने वाला एक युवक भोले भाले ग्रामीणों का लाखों रुपया गबन कर फरार हो गया। वह ग्रामीणों से पैसे लेने के बाद उनको जमा की एक कच्ची स्लिप दे देता था और पासबुक पर भी जमा पैसो की एंट्री नहीं करता था। जब ग्रामीणों को पैसों का गबन होने का पता चला तो उनके होश उड़ गए। ठगी का शिकार हुए ग्रामीण एकत्र होकर बैंक की मिनी शाखा पहुंच गए और उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया।

बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव गुरसौली निवासी दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव की  बैंक की मिनी शाखा में बचत खाते हैं। इस मिनी शाखा का संचालन क्षेत्र के गांव इटोआ खुशहाल निवासी एक युवक व उसका भाई करता था।   उन्होंने बैंक की इस मिनी शाखा में लाखों रुपया जमा कर रखा था। पैसा जमा करने के बाद शाखा का संचालन करने वाला युवक हस्तलिखित कच्ची रसीदें उन्हें थमा देता था और पासबुक पर भी किसी तरह की कोई एंट्री नहीं करता था। दिन रात मेहनत कर जमा किए गए पैसे का गमन होने पर ग्रामीणों के होश उड़ गए।   हताश ग्रामीण एकत्र होकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की।

Related posts

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष , फायरिंग एक युवक के पैर में गोली ,

newsvoxindia

बहू ने ससुर  को उतारा मौत के घाट , पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया ,

newsvoxindia

श्रमिक समाज कल्याण संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष को फोन पर मिली धमकी , 

newsvoxindia

Leave a Comment