News Vox India
शहर

उझानी नगर पालिका परिषद ने चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान, स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ,

 

अन्जार अहमद  ,

Advertisement

उझानी ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जुलाई से प्लास्टिक मुक्त अभियान  के तहत  सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकोल से बने  पत्तल गिलास एवं अन्य सिंगल यूज़ में आने वाली चीजें प्रतिबंधित कर दी जाएगी | यूपी सरकार के आदेश को संज्ञान में रखते हुए बुधवार को नगर पालिका परिषद द्वारा पालिका परिसर में  संविलियन विद्यालय जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी जेपी यादव ने बच्चों को शपथ दिलाते हुए कहा कि सिंगल यूज आने वाली जैसे पॉलिथीन, प्लास्टिक गिलास शादी समारोह में मिलने वाले पत्तल,कटोरी एवं अन्य चीजों को उपयोग में नहीं लाना है तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करना है ।

 

साथ ही छात्र छात्राओं को यह भी शपथ दिलाई गई कि यदि किसी शादी समारोह में भी जायें तो थर्माकोल से बने उपकरणों का प्रयोग नहीं करेंगे और हर रविवार को अपने आसपास रहने वाले बच्चों को भी पॉलिथीन से मुक्त रहने के लिए जागरूक करेंगे संविलियन विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिंगल न्यूज़ में आने वाली प्लास्टिक को उपयोग में नहीं लाना है वहीं सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर पालिका टीम द्वारा एक जुलाई से छापामारी अभियान चलाया जाएगा  किसी के पास भी सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ी जाएगी उस पर जुर्माने के साथ अन्य विधिक कार्रवाई भी की जाएगी|
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश यादव का कहना है छः दिवसीय पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा साथ ही व्यापारियों के सहयोग से  पालिका टीम द्वारा रैली निकालकर भी जागरूक किया जाएगा इसके बावजूद भी यदि किसी के पास प्लास्टिक पॉलिथीन मिलती है तो जुर्माना वसूलने के साथ-साथ उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी ।इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जेपी यादव, सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी, लिपिक नफीस अहमद, राजकुमार शर्मा, दीपक कुमार समेत पालिका कर्मी व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा ।

 

Related posts

अशरफ को जेल में मदद पहुंचाने के आरोप में दो गिरफ्तार, मकान के केयर टेकर ने भी कराया मुकदमा ,

newsvoxindia

मीरगंज में हुए रोजगार मेले में 60 प्रतिभागियों को मिली नौकरी

newsvoxindia

सोने के दामों में आई हल्की तेजी, चांदी लुढ़की , यह है  आज के भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment