बरेली ।कोतवाली थाना क्षेत्र के बांस मंडी की गली मोचियान की रहने वाली महिला सितारा बी ने पड़ोस के तीन युवकों पर परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट ,गाली गलौच के साथ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए गुरुवार देररात को कोतवाली पुलिस से शिकायत की है।
Advertisement
पीड़िता सितारा बी ने अपनी तहरीर में बताया कि उसके घर में तीन युवक तब घर में घुस आए जब परिवार में कोई आदमी नहीं था। इन तीनों युवकों ने उसे और उसकी पोती और बेटी के साथ गाली गलौच , मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने मौहल्ले के तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस से शिकायत करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बांस मंडी गली मोचियान की महिला ने तीन युवकों की पुलिस से की शिकायत
महिला ने युवकों पर लगाये गंभीर आरोप
पुलिस ने घटना के संबंध में किया मुकदमा दर्ज