News Vox India
राजनीतिशहर

गांधी की विचारधारा और गोडसे को मानने वालों के बीच है यह चुनाव : प्रवीण सिंह ऐरन

बरेली : समाजवादी पार्टी से सम्बद्ध फ्रंटल संगठनों और नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़े प्रत्याशियों का आज होटल डिप्लोमेट में सम्मेलन आयोजित हुआ।सम्मेलन समाजवादी पार्टी द्वारा बरेली लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के चुनाव में फ्रंटल संगठनों और पार्षद का चुनाव लड़े प्रत्याशियों  की भूमिका तय करने हेतु बुलाया गया था।सम्मेलन की अध्यक्षता महानगर सपा अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी द्वारा तथा संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा द्वारा किया गया।

Advertisement

 

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे बरेली लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा  कि यह चुनाव दो विचार धाराओं के बीच का चुनाव है एक तरफ़ वह लोग हैं जो महात्मा गांधी की सर्व धर्म संभाव, और देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ने वालों की विचारधारा हैं तो दूसरी ओर इस विचारधारा के विरोधी गोडसे को आदर्श मानने वालों की ज़मात हैं। अब जनता तय करें उसे किसका साथ देना है।

 

 

आज भाजपा ने देश में नफरत का माहौल पैदा कर दिया है दिलों में खाई पैदा कर दी हैं । और हम आदरणीय अखिलेश जी और राहुल जी के प्रेम और सद्भाव और सच्ची राष्ट्र भक्ति के साथ आप लोगों के बीच आएं हैं। अगर बात बरेली लोकसभा क्षेत्र की जाए तो जनता मेंरे एक बार और भाजपा के 8 बार के कार्यकाल की ईमानदारी से कसौटी करें तो हमारा मुकाबला विपक्षी कहीं भी नहीं कर सकेंगे।

 

देश बेरोजगारी और बेईमानी से पीड़ित इसे समाप्त करने के लिए हम सभी को मजबूती के साथ आगे आना होगा।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने  युवाओं का आवाहन  करते हुए कहा भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ जो धोखा नौकारियों के नाम पर किया है वह किसी से छुपा नहीं है अब आप लोगों के पास मौका हैं आप ऐसी सरकार चुनिए, ऐसा सांसद चुनिए जो आपकी आबाज बुलंद कर सकें, आपको हक़ दिला सके।

 

 

उन्होंने फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को निर्देश देतें हुए कहा कि आप लोग पूरी लोकसभा में अपनी ताकत के साथ पार्टी और प्रत्याशी की नीतियों, खूबियों को घर – घर तक पहुँचाने का काम आज से ही शुरू कर दें।पूर्व मेयर और कैंट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहीं सुप्रिया ऐरन ने कहा* आदरणीय अखिलेश जी ने ऐरन साहब को प्रत्याशी बनाकर बिपक्ष की चुलें हिला दीं हैं और आप लोगों की मेहनत इनको मैदान से बाहर का रास्ता दिखा देगी। उन्होंने कहा भाजपा के पास पिछले 8 कार्यकालों में कोई 8 उपलब्धि  सही मायनों में जनता को बताने के लिए नहीं हैं।

 

 

 

इसी कड़ी में शहर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रहें राजेश अग्रवाल ने कहा युवा साथी और पार्षद का चुनाव लड़े साथी अपने – अपने बूथ पर आज से ही काम पर जुट जाएं और केवल अपने बूथ की चिंता करें और भाजपा के झूठे वायदों की पोल खोलें।महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने कहा पार्टी की ओर से प्रत्येक बूथ पर मज़बूत युवाओं की फ़ौज खड़ी की गई हैं हमारे पास जोन, सेक्टर और बूथ पर मजबूत युवाओं और नेताओं की टीम हैं हम ज़मीन और आंकडे दोनों में भाजपा से आगे हैं बस सभी लोग अपने आप को अखिलेश यादव और प्रवीण सिंह ऐरन मानकर चुनाव में डट जाए।

 

सम्मलेन में ज़िला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, शिव प्रताप यादव,मयंक शुक्ला मोंटी, खालिद खाँ, दिनेश यादव, हसीब खाँ, सुरेन्द्र सोनकर, जितेंद्र मुंडे, प्रमोद आचार्य, गोविन्द सैनी,युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मोहित भारद्वाज व महानगर अध्यक्ष दीपक यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भुवनेश यादव व महानगर अध्यक्ष मेराज अंसारी, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा व महानगर अध्यक्ष विक्रांत पाल, प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष इंजी. अतुल पाराशरी, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा व महानगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खान व महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान, महिला सभा की महानगर अध्यक्षा रेहाना बी, अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष श्यामवीर यादव व महानगर अध्यक्ष खलीक उर रहमान, शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष हृदेश यादव व महानगर अध्यक्ष के. पी राठौर, मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष यशवीर यादव व महानगर अध्यक्ष अशफ़ाक़ चौधरी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के महानगर जिलाध्यक्ष राम वीर दिवाकर व महानगर अध्यक्ष सुनील सागर, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल व महानगर अध्यक्ष आदित्य कश्यप, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह तथा महानगर सचिव गण सुश्री समयुन खान, राजेश मौर्या, धीरज यादव, अहमद खान, नाज़िम कुरैशी, अनुज वाल्मीकि, महेन्द्र लोधी, मुकेश पांडे, युधिष्ठिर पाल सिंह, हैप्पी यादव, नरेश विश्कर्मा तथा पार्षद प्रत्याशी रहें हरिओम प्रजापति, संतोष मौर्या, सुनील वाल्मीकि, भारत भूषण यादव, विशाल सिंगर, आशीष शर्मा, राशिद खान, शाकिर खान, विष्णु मौर्या, संजीव कश्यप, विजय कुमार, हसन दानिश, सलीम अंसारी, व मो. वसीम तथा पूर्व पार्षद सय्यद अख़लाक़ अली, पूर्व पार्षद मुशरर्फ़ अंसारी, मेराज अंसारी, गुड़िया गंगवार, मैना बी. पल्लवी सक्सेना, बाबा मियां, सुभाष शर्मा, दीपक वाल्मीकि, महेंद्र सिंह, रामा नन्द कोली आदि प्रमुख नेतागण मौजूद रहें।

Related posts

भिवानी कांड पर मौलाना तौकीर ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप , कह दी यह बड़ी बात ,

newsvoxindia

 सब्जियों के दामों में  हुई बढ़ोत्तरी , बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में यह है भाव ,देखे यह लिस्ट 

newsvoxindia

 पीएम मोदी ने  रामपुर की महिलाओं से मन की बात, महिलाओं ने पीएम की तारीफ

newsvoxindia

Leave a Comment