News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

एसआर इंटरनेशनल स्कूल की गार्गी पटेल बनीं 10th की टॉपर, स्कूल से लेकर घर तक जश्न का माहौल,

 

बरेली । सीबीएसई बोर्ड ने आज 10वीं के साथ इंटरमीडिएट  एग्जाम का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। सीबीएसई के हाईस्कूल के आये परिणाम में  बरेली की छात्रा  गार्गी पटेल ने 10वीं के रिजल्ट में बाजी मारते हुए पूरे देश में टाप किया है। । गार्गी पटेल को सौ फीसदी अंक मिले हैं |  गार्गी न ने बताया कि उसे 10 वीं  के एग्जाम में 500 में से 500 अंक हासिल किये है। रिजल्ट की जानकारी होते ही  गार्गी पटेल को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। गार्गी की इस उपलब्धि पर एसआर इंटरनेशनल स्कूल में जश्न का माहौल है। गार्गी पटेल के माता पिता भी बेटी की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। गार्गी के घर पर बधाई देने आने वालों का सिलसिला शुरू  हो गया है।

Advertisement

देखिये यह वीडियो :

 

 

इंटर मीडिएट में युवाक्षी ने किया टॉप 
सीबीएसई इंटरमीडिएट में एक बार फिर लड़कों के मुकाबले अच्छा रिसल्ट दिया है | नोएडा युवाक्षी विग ने पूरे देश में टॉप किया है । युवाक्षी ने 500 अंको के पेपर में 500 अंक हासिल किये है । युवाक्षी की सफलता से परिजन सहित उसके गुरुजन बेहद खुश है।  सभी का कहना है कि युवाक्षी ने मेहनत और लगन के बल पर यह सफलता प्राप्त की है।  उस पर हम सभी को प्राउड है।  युवाक्षी ने अपनी सफलता में अनुशासन को सबसे खास हिस्सा माना है।  साथ ही युवाक्षी ने अपनी सफलता के लिए भाई बहन के साथ अन्य परिजनों को भी क्रेडिट दिया है। युवाक्षी ने कहा कि उसकी सफलता में  टीचरों का भी काफी योगदान है। वही दूसरे नंबर पर अमेठी कालेज से ही सुहानी को 500 में  499 अंक मिले है। तीसरे स्थान पर पूर्णिमा 500 /498 अंक  हासिल किये है।  कॉलेज में सभी छात्राओं की सफलता पर जश्न मनाया जा रहा है।  टीचर्स स्टाफ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे है।

Related posts

चौधरी तालाब बरेली की 456 वर्ष पुरानी रामलीला का मंचन सोमवार से,

newsvoxindia

 बरेली की डेलापीर की सब्जी मंडी  में  यह है सब्जियों के भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

न्यू फेस ऑफ ग्लो के ऑडिशन में युवाओं ने दिखाया जोश, मई में होगा फिनाले,

newsvoxindia

Leave a Comment