News Vox India
राजनीतिशहरशिक्षा

केवी IVRI के छात्र इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित

बरेली : केंद्रीय विद्यालय के दो छात्रों का चयन  इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। इस बात की जानकारी केंद्रीय विद्यालय द्वारा दी गई है। विद्यालय के छात्रों को यह  उपलब्धि मिलने पर  शिक्षकों में ख़ुशी है।केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई  कक्षा 9 की छात्रा श्रीदर्शी एवं कक्षा 9 के छात्र आरुष का चयन इंस्पायर अवार्ड 2023 के लिए हुआ है। इसमें भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा10 हजार रुपए  की धनराशि  प्रोजेक्ट को बनाने के लिए प्रदान की गई है।

Advertisement

 

 

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दोनों विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य  मेवालाल ने छात्र -छात्रा के लिए  प्रमाण पत्र प्रदान किया  । विद्यालय में हुए कार्यक्रम में  श्रीदर्शी एवं आरुष ने अपने  प्रोजेक्ट के बारे में संक्षिप्त में विवरण प्रस्तुत किया |  श्रीदर्शी ने अपना प्रोजेक्ट विद्यालय के  जीव विज्ञान शिक्षक आदर्श शर्मा के निर्देशन में बनाया तो  आरुष ने यह प्रोजेक्ट विद्यालय के रसायन विज्ञान की शिक्षक  वी के साहू के निर्देशन में बनाया।  विद्यालय के शिक्षकों ने  दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके प्रयासों को सराहा,  साथ ही विद्यालय के प्राचार्य ने दोनों  विद्यार्थियों को बधाई के साथ-साथ अन्य विद्यार्थियों से भी इससे प्रेरणा लेने के लिए कहा , उन्होंने अपने संबोधन ,इ  कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण हम सभी में हैं और आज के समय में नवाचार तभी संभव है जब हम नए ढंग से कोई कार्य को करने का प्रयास करें। इस मौके पर बीएमसी मेंबर वी के शाह, प्रतिपाल सिंह ने बच्चों को बधाई दी।

 

 

Related posts

शराब पीकर लड़ने वाले पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड ,

newsvoxindia

रामपुर सांसद घनश्याम को लश्कर ए खालसा से परिवार सहित मारने की धमकी ,

newsvoxindia

यूपी में प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार : बृजेश पाठक

cradmin

Leave a Comment