पंकज गुप्ता,
बदायूं में गुरुवार को ईद उल अजहा का पर्व मनाया जा रहा है। सुबह 6:00 बजे ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद 6:30 खानकाए आलिया कादरिया पर ईद की नमाज अदा की गई फिर जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई और फिर उसके बाद कुर्बानी दी गई। इसको लेकर जिले में 9 जोनल मजिस्ट्रेट 11 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 23 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इनके अलावा कई जगह पीएसी भी तैनात की गई है।
ईद की नमाज के दौरान सभी ने अल्लाह की इबादत में एक साथ हाथ उठाए और देश की तरक्की एवं अमन चैन शांति के लिए दुआ की। ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद के त्यौहार पर मुस्लिम समाज में उत्साह और उल्लास दिखाई दिया। जामा मस्जिद के पास शहर में ईद मेला लगाया गया है जहां बच्चों ने जमकर आनंद लिया।

डीएम मनोज कुमार और एसएससी डॉ ओपी सिंह ने ईद के त्यौहार पर सभी को मुबारकबाद दी और सभी से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की है।