News Vox India
शहर

Bareilly News:  बाग़बान अपनों की शिकायत लेकर पहुंचा एसएसपी दफ्तर , एसएसपी ने मामले पर लिया संज्ञान 

 
 
 
बरेली | वर्ष 2003 में आई  बाग़बान फिल्म ने सामाजिक ताने-बाने को पर्दे पर उतारकर  सुर्खियां बटोरी थी  तब सबका ध्यान अपने आसपास में रह रहे बुजुर्गो पर  गया था | कई मामले ऐसे सामने आये जहां बुजुर्गो को अपने ही लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा था | बरेली में बीते दिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बुजुर्ग अपने बेटों और बहुओं की शिकायत लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचा | आँखों में आंसू थे और अपने लोगों के प्रति थोड़ा गुस्सा | पीड़ित ने एसएसपी को अपनी दुखभरी कहानी को बताते हुए बताया कि साहब वह बारादरी थाना क्षेत्र में रहने के साथ एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी रहा है | उसने अपने जीवन में एम्पलॉईज एसोसिएशन के लिए बड़े पद पर भी काम किया  है जहां उसने तमाम लोगों के लिए आवाज उठाने के साथ उनके हक के लिए लड़ाई भी लड़ी है | लेकिन वह अपने ही घर में अपने बच्चों से हार रहा है | उसके परिवार में तीन बेटों के साथ तीन बहुएं है जो उससे प्रताड़ित करती है हालाँकि उन तीनों में से एक बेटा कुछ हद तक ठीक है | पीड़ित ने एसएसपी से कहा कि साहब मेरे बच्चों को थोड़ा सबक सिखवा दो | 
 
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बुजुर्ग की कही एक एक बात को सुना , पानी पिलवाया उसके बात तुरंत महिला थाने की इंस्पेक्टर को मौके पर जाकर परिवार के लोगों से बात करने को कहा | एसएसपी ने इस दौरान पीड़ित को आश्वासन दिया कि पुलिस उनके मामले में हरसंभव मदद मिलेगी | बुजुर्ग ने एसएसपी दफ्तर में मीडिया से बातचीत की लेकिन अपना बड्डपन दिखाते हुए बेटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी | 
एसएसपी दफ्तर में पहुंची इस शिकायत के कुछ लोग इस बात पर चर्चा करते हुए कहते हुए  देखे गए क्या पिता इसलिए अपने बच्चों को पाल पोसकर बढ़ा करता है जब वह बुजुर्ग होगा तो उसे अपने बच्चों के ताने के साथ तमाम अन्य बातों का शिकार होना पड़ेगा |  

Related posts

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दूसरे पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई,

newsvoxindia

महिला आरक्षी से मारपीट में दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

झुमका तिराहे पर टेम्पू और ट्रक की टक्कर में तीन घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment