News Vox India
शहर

सौ ग्राम तुरई कम होने का मामला पहुंचा एसएसपी दफ्तर तक , यह था पूरा मामला 

बरेली |  एसएसपी दफ्तर में सोमवार को जन शिकायत को सुनते हुए अजीबो गरीब मामला सामने आया , जहां  जहां एक नाबालिग युवती ने बताया  कि उसने अपने यहां की बाजार से एक किलो काली तुरई खरीदी थी , उसे शक हुआ की खरीदी गई तुरई का वजन कम है जब उसने तुरई का वजन किसी अन्य दुकान से कराया तो खरीदी गई तुरई का वजन 100 ग्राम कम निकला , जब उसने दुकानदार से 100 ग्राम तुरई होने की शिकायत  की तो उसे और उसकी बहन को बुरी तरह पीटने के साथ अश्लील हरकत की गई | नाबालिग ने मामले की शिकायत देवरनियां पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस से की है |लेकिन उसे न्याय नहीं मिल सका |

Advertisement

 

पीड़िता ने बताया कि 15 अप्रैल को वह  बाजार में सब्जी खरीदने गयी थी। वहां उसने  सूरज पुत्र सोमपाल की दुकान से 1 किलो० काली तुरई खरीदी। इसी दौरान उसे  शक हुआ कि तुरई कम है तो उसने पड़ोस की दुकान पर तुरई को  तुलवाया तो 100 ग्राम कम थी जिसकी शिकायत पीड़िता  ने दुकानदार  सूरज से की ,   इसी बात को लेकर सूरज व उसके पिता सोमपाल आग बबूला हो गये और गाली-गलौज करते हुये सूरज ने पीड़िता  के थप्पड़ मारा | पीड़िता ने  इस बात की शिकायत थाना- देवरनिया में की तो थाने वालो ने समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।

 

इसी बात की रंजिश मानते हुये 22 अप्रैल की  शाम  को  पीड़िता  व उसकी बहन को  सूरज पुत्र सोमपाल, रचना पत्नी सोमपाल बिहारीलाल पुत्र नन्नूकी, नरपत पुत्र टोड़ी, बेबी पत्नी भवन, राजरानी पत्नी नरपत, विशाल पुत्र नरपत ने  घर में  घुसकर गाली-गलौज करते  पीड़िता  व उसकी नाबालिग बहन के साथ मारपीट की वही  सूरज व बिहारीलाल ने पीड़िता के कपड़े फाड़ दिये और  अश्लील हरकते की व दोनो बहनो को बुरी तरह मारापीटा।

 

शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के  लोग आ गये, जिन्होंने पीड़िता  व उसकी बहन की इज्जत बचायी तभी यह लोग  शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। घटना के सम्बन्ध में  प्रार्थिनी के माता-पिता जब खेत से वापस आये तो प्रार्थिनी उनके साथ थाने गयी, परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़िता ने मामले पर्व कार्रवाही के लिए एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाई जहां पीड़िता को मामले की जाँच करके निष्पक्ष कार्रवाही करने का आश्वासन मिला है |

Related posts

मीरगंज का चर्चित विकास सिंह केस : विकास सिंह तहेरे भाई के घर से बरामद,

newsvoxindia

पैर में जख्म होने पर डॉक्टर ने महिला का पंजा काटा , परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा,

newsvoxindia

वृक्षारोपण के लक्ष्य को 15 अगस्त तक पूरा किया जाये : जिलाधिकारी

newsvoxindia

Leave a Comment