बरेली, सिटी सब्जी मंडी स्थित मस्जिद एक मीनार में 10 रमज़ानुल मुबारक के मौके पर नमाज़े तरावीह में कुरआन मुकम्मल हुआ,तरावीह की जमात में हाफ़िज़ मोहम्मद इमरान रज़ा ने कुरआन शरीफ़ मुकम्मल सुनाया,मुकम्मल शरीफ़ के जशन में मस्जिद कमेटी की ओर से तौहफे और नज़राने से नवाज़ा गया,इमाम मौलाना सैफुल इस्लाम ने रमज़ान शरीफ़ की फज़ीलत को बयां करते हुए अल्लाह से ख़ुसूसी दुआ में हाज़रिने महफ़िल की नेक और जाइज़ दुआओ को मांगा।
इसी कड़ी में सभी नमाज़ियों को फूलों के हार पहनाकर इस्तकबाल किया,इस मुबारक मौके पर मेहमाने खुसी मुफ़्ती आफाक रज़ा,मुतावल्ली हाजी असद यार खान,सदस्य अफ़ज़ाल बेग,पम्मी वारसी के अलावा अफ़रोज़ यार खा, फ़िरोज़ यार खा, फरहत यार खा शबाब बेग, अरवाज़ ज़मीर, अमन वारसी, अज़ीम यार खा, कमाल वारसी, शुएब बेग,साकिब सुल्तानी, मोहम्मद इस्लाम खा, मुस्तफा बेग, आसिम अज़हरी, अनस रज़ा कादरी, सुल्तान बेग आदि सहित बड़ी तादाद में नमाज़ी और रोज़दार मौजूद रहे।