फतेहगंज पश्चिमी। कानपुर से हरिद्वार ट्रक लेकर जा रहे चालक की हाइवे के एक ढाबा पर कुर्सी से अचानक गिरने के बाद मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिरका सीएचसी के डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात के डेरापुर झिनझक निवासी करीब 64 वर्षीय मुख्तार खान ट्रक चालक है।शुक्रवार रात को वह कानपुर से ट्रक लेकर हरिद्वार को निकाला था।
बृहस्पतिवार सुबह करीब चार बजे उसने हाइवे किनारे एक ढाबा पर ट्रक को खड़ा कर दिया।नीचे उतरकर वह ढाबा पर मौजूद कुर्सी पर बैठने के बाद लड़खड़ा कर गिरकर बेसुध गया।उसका सिर पक्के फर्श पर लगने सिर में चोट लगने से खून भी बहने लगा।ढाबा संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस के द्वारा खिरका सीएचसी भेज दिया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह ने बताया अचानक हार्ट अटैक पढ़ने से मौत की संभावना व्यक्त की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।