News Vox India
धर्म

श्याम मंदिर में मनाया गया नौका बिहार उत्सव, बड़ी संख्या में जुटे भक्त

 

बरेली। नई बस्ती स्थित श्री श्याम मंदिर में सोमवार को नौका बिहार उत्सव का आयोजन किया गया। नौका बिहार उत्सव के तहत बाबा श्याम का भव्य फूल बंगला सजाया गया। जो अपनी अनोखी ही छटा बिखेर रहा था। इस दौरान बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाए गए। नौका बिहार उत्सव में प्लास्टिक के स्विमिंग पूल में पानी भरकर नाव में एक सुंदर सी झांकी को सजाया गया। जिसमें ठाकुर जी, राधा रानी और बाबा श्याम तीनों को विराजमान किया गया। जो कि देखने के योग्य रहा।

 

इसी के तहत श्री श्याम मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया था। जो देर रात तक चला, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। भजन प्रवाहक शिवम शर्मा ने अपने भजनों से बाबा श्याम को खूब रिझाया। तो वही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्याम प्रेमी भजनों में मंत्रमुग्ध हो गए।

श्री श्याम मंदिर कार्यकारिणी ने जानकारी देते हुए बताया इस दौरान दिव्य सेवा सुख महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में नौका विहार उत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्याम प्रेमियों ने बाबा के दर्शन कर पुण्य का लाभ कमाया। इस दौरान मनोज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, राम खंडेलवाल, सुंदर महाराज सहित सैकड़ों श्याम प्रेमी मौजूद रहे।

Related posts

जानिए आज का पंचांग , यह समय आपके लिए ज्यादा हो सकता है बेहतर 

newsvoxindia

भजन सम्राट कन्हैया मित्तल 19 नवंबर को बरेली में,

newsvoxindia

वृद्धि योग में करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न- लगाए अनार का भोग, बरसेगी अपार कृपा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment