News Vox India
शहर

विश्व योग दिवस पर कैदियों ने किया योग , 

 

कमलेश शर्मा,

शाहजहांपुर में आठवें विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला कारागार में  योगाभ्यास  का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अंकुर दीक्षित योगाचार्य, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चांदापुर, शाहजहांपुर ने कारागार स्टॉफ तथा बन्दियों को योग व प्राणायाम कराया तथा योग को अपने प्रतिदिन की जीवन शैली में अपनाने का आह्वान करते हुए योग से प्राप्त होने वाले अनेक लाभों के विषय में अवगत कराया।

 

कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को डॉ सुनीता सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,शहबाजनगर, शाहजहांपुर द्वारा योग व प्राणायाम कराया गया । जेल अधीक्षक डॉ.बी.डी.पाण्डेय ने बताया कि कारागार में विश्व योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर श्रीमती आसमा सुल्ताना ने प्रतिभाग करते हुए सभी के साथ योग व प्राणायाम किया।

 

विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला कारागार डॉ. बी.डी. पाण्डेय,जेल अधीक्षक, श्री राजेश कुमार राय जेलर तथा डिप्टी जेलर राजेश कुमार व अन्य जेल स्टाफ तथा लगभग 500 बंदियों द्वारा योगाभ्यास किया गया। श्री पांडे ने बताया योग दिवस के मौके पर सभी बंदियों को योग करने के फायदे समझाये गये।

Related posts

एक्सक्लूसिव : कुतुबखाना ओवरब्रिज पर फरवरी माह अंत में  शहरी भर  सकेंगे फर्राटा 

newsvoxindia

नगर पालिका की लापरवाही से कूड़े का ढेर बना रेल ट्रैक, रेलवे ने पत्र लिखकर कूड़ेदान रखने की अपील

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट :युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

newsvoxindia

Leave a Comment