News Vox India
नेशनल

भीषण गर्मी के बाद बरेली में मानसून की दस्तक, पांच दिन तक आंधी -बादल और बारिश की भविष्यवाणी

 

बरेली। उत्तर प्रदेश के साथ बरेली में भी मानसून ने जोरदार दस्तक दे दी है। शनिवार के दिन भोर होते ही आसमान में बादल छा गए । उसके बाद कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला चल निकला। जो पूरे दिन तक कायम रहा। तापमान में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। मौसम सुहावना हो गया। कई दिनों की भीषण गर्मी से राहत मिली तो युवा पार्कों में टहलते हुए नजर आए।

जून पूरा भीषण गर्मी में बीत गया । जुलाई के पहले सप्ताह में भी तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस था। भीषण गर्मी ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था। बिजली कटौती भी चरम पर थी। आम जनता इंद्रदेव की कृपा बरसने का इंतजार कर रही थी। शनिवार सुबह आखिरकार इंद्रदेव मेहरबान हुए आसमान में एकाएक बादल छा गए फिर रिमझिम बारिश होने लगी। कुछ देर तेज बूंदों से बारिश भी हुई ।कभी हल्का कभी तेज बारिश का यह सिलसिला लगभग पूरे दिन तेज चलता रहा। दिन के तापमान में भी 8 से 10 सेल्सियस तापमान में भी गिरावट आई है।

 

Related posts

आजम खान की तबीयत बिगड़ी, मेदांता के आईसीयू में शिफ्ट, 48 घंटे क्रिटिकल

newsvoxindia

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर जीता आईपीएल का खिताब..

newsvoxindia

सावन स्पेशल : आठ दरिद्रों का नाश करेगा, आठवां सोमवार,

newsvoxindia

Leave a Comment