शीशगढ़। ग्रामीण प्रतिभाओं की चमक एक बार फिर सामने आई है। शीशगढ़ कस्बे की रहने वाली जूविया रहमान ने सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा में 93.6% अंक हासिल कर अपने स्कूल मोहिंदर सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सितारगंज की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।
जूविया के पिता अतीकुर रहमान मूल रूप से शीशगढ़ निवासी हैं और वर्तमान में व्यापार के सिलसिले में सितारगंज (उत्तराखंड) में रहते हैं। जूविया ने पिछले वर्ष कक्षा 9 में भी 95.38% अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया था। इस वर्ष भी उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी बार टॉपर बनने का रिकॉर्ड कायम रखा।
बिना कोचिंग के लगातार दूसरी बार बनीं टॉपर
जूविया रहमान की खास बात यह है कि उन्होंने कभी भी किसी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई नहीं की। उनके पिता अतीकुर रहमान ने बताया कि उनकी बेटी सिर्फ स्कूल अटेंड करती है और घर पर अपने समय का सदुपयोग कर पढ़ाई करती है। जूविया का पढ़ाई के प्रति समर्पण ही उसकी सफलता की कुंजी है। उनका यह प्रयास उन छात्रों के लिए प्रेरणा है जो मानते हैं कि बिना कोचिंग सफलता हासिल नहीं की जा सकती।
एमबीबीएस डॉक्टर बनने का है सपना
जूविया रहमान का सपना एक डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है। वह आगे की पढ़ाई शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, बीदर (कर्नाटक) से करेंगी और वहीं से नीट की तैयारी भी शुरू करेंगी। जूविया की मां सीमा और पिता अतीकुर रहमान हर कदम पर उसका हौसला बढ़ा रहे हैं।
जूविया रहमान की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोग उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
अगर आप चाहें तो इस खबर को सोशल मीडिया या प्रिंट न्यूज के लिए भी अलग ढंग से तैयार कर सकता
