शीशगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम जोखनपुर में हो रहे नाले के निर्माण कार्य को रुकवाने का विरोध करने पर गांव के ही कुछ लोगों ने प्रधान पति की पिटाई कर दी। प्रधान पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थाना क्षेत्र के ग्राम जोखनपुर के प्रधान पति हरनंदन गंगवार ने बताया कि गांव में ही एक नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। गांव के ही विजयपाल व हुलाल पाल ने जाकर नाले का निर्माण कार्य रुकवा दिया।
जब प्रधान पति ने मौके पर पहुंच कर नाले के निर्माण कार्य को रुकवाने का कारण पूछा तो आरोपियों ने उन्हें गालियां देकर पीटना शुरू कर दिया। आरोप यह भी है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 137