घर में घुसकर महिला से मारपीट और अभद्रता, पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर में लगाई गुहार

SHARE:

 

 

बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने गांव के कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि जब वह और उसकी बहनें घर पर अकेली थीं, तब गांव के इशरत, मुस्ताक, शाहिद, जाहिद और पप्पू सहित कई लोग घर में घुसे और मारपीट करने लगे।

महिला के अनुसार, यह घटना 14 मई की सुबह 9 बजे की है। आरोपियों ने न केवल मारपीट की, बल्कि उसके कपड़े फाड़ दिए और गंभीर धमकियाँ भी दीं। शोर सुनकर जब उसका भाई मौके पर पहुंचा, तो आरोपी फरार हो गए।

परिजनों ने पहले थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें बिना सुनवाई के लौटा दिया। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने पीड़ितों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!