मौलाना ने ग्रहमंत्री को पत्र लिखकर जताई चिंता
बरेली ।ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर नागपुर दंगे की असल वजह फिल्म छावा को बताकर रोक लगाने की मांग की है। मौलाना ने अपने पत्र में लिखा है कि फिल्म छावा जब से रिलीज हुई है, तब से देश का मौहाल खराब हो रहा है।
फिल्म छावा में औरंगजेब बादशाह की तस्वीर को हिंदू विरोधी दिखाकर हिंदू नौजवानो को उत्तेजित किया गया और भड़काया गया है। यही वजह है कि जगह जगह हिंदू संगठनो के नेता औरंगजेब बादशाह के सम्बन्ध में हेट स्पीच दे रहे हैं। इसकी वजह से 17 मार्च 2025 को नागपुर में सम्प्रदायिक दंगा हो गया, जो निहायत ही अफसोसनाक बात है ।
उन्होंने खुद मीडिया के द्वारा अमन व शांति की अपील की है। और नागपुर के उलमा और मस्जिद के इमामों से रात भर सम्पर्क करके माहौल को शांत करने में लगे रहे है। साथ ही इमामों के जारिए माहौल को अच्छा बनाने में अंत तक जद्दोजहद की।
मौलाना ने गृहमंत्री अमित शाह से फिल्म छावा पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाने के साथ , और उसके डायरैक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है । ताकि भाविष्य में कहीं दूसरी जगह कोई दंगा फसाद न हो। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का मुसलमान औरंगजेब बादशाह को अपना आईडीएल और रहनुमा नहीं मानता है। औरंगजेब को सिर्फ एक शासक मानते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 7