बरेली । कैंट पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही मौके से बड़ी संख्या में बने और अर्द्ध बने हथियारों के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दिन में ठेले पर सब्जी, जूस , आइसक्रीम बेचा करते थे और मौका पाते ही असलहों को बनाते थे ।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार है कि वह अवैध तमंचो को 5 से 8 हजार बेचा करते थे । साथ बंदूक बनाकर भी 10 से 15 हजार रुपये कीमत में बेच दिया करते थे। पुलिस को यह आरोपी उस समय हाथ लगे जब पुलिस एक हत्या के मामले में जांच कर रही थी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बारादरी पुलिस ने सिकलापुर में हुई हत्या की जांच में जुटी थी , जिसमे वादी ने अपने पांच दोस्तों पर गोली मारकर चाचा की हत्या का जिम्मेदार बताया था ।
जब पुलिस ने यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि हथियार आरोपी को कहा से मिले तभी अवैध फैक्ट्री में असलहा बनने की सूचना कंफर्म हो गई थी। इसके बाद नकटिया थाना क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में छापा मारकर अवैध फैक्ट्री संचालित करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
उनके कब्जे से कई बने और अर्ध बने अवैध हथियार बरामद किये गए है। आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट भेजा जा रहा है, कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 2