कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष बरेली पहुंचने पर जोरदार स्वागत

SHARE:

बरेली । जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफ़ाक सकलैनी,  महानगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा दोपहर रामपुर गार्डन धनवंतरी तोमर चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा असफाक सकलैनी को दोबारा जिला अध्यक्ष बनने पर एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा  को बनाए जाने पर प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया ।
Advertisement
जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष  मिर्जा अशफ़ाक सकलैनी  ने कहा की सबसे पहले मैं राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं और शीघ्र ही नई कार्यकारी का गठन किया जाएगा सभी को साथ में लेकर चला  जाएगा । घर बैठे कांग्रेस जनों को घर से बाहर सम्मान सहित निकाला  जाएगा और घर-घर जाकर कुंडी बजाकर लोगों से मुलाकात कर  कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा।  उन्होने यह भी कहा कि  यह सब कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन का परिणाम है जो कि दोबारा से मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है शीघ्र ही विधानसभाओं,  तहसीलों और ब्लाको का दौरा किया जाएगा और बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार किया जाएगा।
महानगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने भी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसको मैं पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करूंगा ।महानगर में कांग्रेस का संगठन बनाया जाएगा जो दिखाई भी देगा वार्डो के अध्यक्षों के साथ-साथ वार्ड की कमेटियों का भी गठन किया जाएगा।
सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों को साथ में लेकर विचार विमर्श कर संगठन का विस्तार किया जायेगा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत आभार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता  डॉ के० बी०  त्रिपाठी ने कहा कि दोनों नवनियुक्त  जिला एवं महानगर अध्यक्षों को बहुत-बहुत बधाई कार्यकर्ता नए जोश के साथ  संगठन के कार्यो में लगेंगे और वार्डो से लेकर ब्लाको  तक कांग्रेस का संगठन मजबूती के साथ खड़ा किया जाएगा ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!