मीरगंज। बहरोली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के नए भवन का बुधवार को भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. डी. सी. वर्मा और ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया।
अपने संबोधन में विधायक डॉ. वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर गंभीर प्रयास कर रही है। सरकारी विद्यालयों में अब पहले से बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार हो रहा है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार भी दें ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण ने कहा कि सरकारी स्कूल अब निजी विद्यालयों को भी टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने नव-निर्मित भवन की सराहना करते हुए कहा कि यह छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव साबित होगा।
कार्यक्रम में गन्ना समिति के चेयरमैन तेजपाल फौजी, बीईओ शीशपाल, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
