पति से भी बिगड़े रिश्ते, युवती ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
मीरगंज। क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के दौरान शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाने और बाद में उसकी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, युवक और युवती एक ही जाति और धर्म के थे और करीब पांच वर्षों से उनके बीच प्रेम संबंध था। इस दौरान युवक ने शादी का वादा कर युवती से शारीरिक संबंध बना लिए, लेकिन बाद में परिजनों के दबाव में शादी से मुकर गया। युवती के परिजनों ने दो महीने पहले उसकी शादी किसी और युवक से कर दी।
इससे नाराज युवक ने बदले की नीयत से युवती का पुराना आपत्तिजनक वीडियो उसके पति को भेज दिया, जिससे उसका वैवाहिक जीवन बिगड़ गया। पति ने उससे दूरी बना ली और प्रताड़ित करने लगा। साथ ही, आरोप है कि युवक के चाचा व अन्य परिजनों ने युवती के घरवालों से गाली-गलौज भी की।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि युवती की तहरीर पर जांच की जा रही है। सत्यापन के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
