मीरगंज। आज के दौर में जहां स्वार्थ और धोखा आम बात हो गई है, वहीं चित्तौड़गढ़ जिले के नीमच कस्बे निवासी एक परिवार ने ईमानदारी और इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी वार्ड 14 निवासी अदीब अंसारी का मोबाइल 9 अप्रैल को अजमेर दरगाह की यात्रा के दौरान भीड़ में कहीं गिर गया था। उन्होंने काफी तलाश की और स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मायूस होकर अदीब वापस लौट आए।कुछ दिन बाद, चित्तौड़गढ़ जिले के नीमच निवासी मोहम्मद हुसैन के परिवार को यह मोबाइल पड़ा मिला।
फोन में मौजूद जानकारी के आधार पर उन्होंने अदीब अंसारी से संपर्क किया और बिना किसी लालच के मोबाइल को सुरक्षित रूप से कोरियर के माध्यम से फतेहगंज पश्चिमी भिजवा दिया।फोन वापस पाकर अदीब अंसारी और उनका परिवार बेहद खुश हुआ। उन्होंने मोहम्मद हुसैन और उनके परिवार का दिल से आभार जताया।
यह घटना न केवल ईमानदारी की शानदार मिसाल है, बल्कि यह दर्शाती है कि आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करने में विश्वास रखते हैं।
