News Vox India
शहर

Bareilly news : रोटरी क्लब ने मेधावी छात्राओं को बांटी साइकिल, छात्राएं साइकिल पाकर बोली धन्यवाद

 

विशेष यादव,

बरेली |  रोटरी क्लब ने कन्याश्री योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल बांटी गई । यह कार्यक्रम शहर के विद्या भवन स्कूल में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में वनराज्य  मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल , फरीदपुर विधायक डॉक्टर श्यामबिहारी के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कन्याश्री योजना के अंर्तगत जिले में दो सौ से अधिक साइकिल मेधावी छात्राओं को दी गई।

 

 

रोटेरियन के मुताबिक छात्राओं का शिक्षा स्तर बेहतर करने के लिए कन्याश्री योजना चलाई है | इस योजना के अंतर्गत रोटरी क्लब यूपी के बरेली सहित कई जिलों में 21 सौ से अधिक साइकिल बांटी गई है | करीब दो दिन पहले बरेली के रोटरी क्लब में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया | प्रेसवार्ता में रोटेरियन किशोर कटरू ने मीडिया को बताया था कि रोटरी क्लब की कन्याश्री योजना बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए है | रोटरी क्लब अपने तय  कार्यक्रम के मुताबिक बरेली सहित यूपी के कई जिलों में एक साथ , एक समय पर 21 सौ से अधिक साईकिल वितरित करेगा | रोटेरियन को उम्मीद है कि कन्याश्री योजना से स्कूल से कई किलोमीटर की दूरी  पर रहने वाली छात्राएं अपने स्कूल समय से पहुंच पायेगी |

Related posts

शाहजहांपुर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 97 आरोपी गिरफ्तार ,

newsvoxindia

झुमका चौराहे पर मोटरसाइकिल सवार आपस में टकराकर हुए घायल

newsvoxindia

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा होने पर भक्तों ने की आतिशबाजी और मिठाई वितरण 

newsvoxindia

Leave a Comment