News Vox India
शहर

मिशन शक्ति अभियान  : कोमल शर्मा एक दिन के बनी जलालाबाद थानाध्यक्ष , सहायक की भूमिका में राखी राठौर ,

कमलेश शर्मा 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद में मिशन शक्ति अभियान के तहत सेठ सियाराम इंटर कालेज की दो छात्राओं को थाने में इंस्पेक्टर और सहायक इंस्पेक्टर बनाया गया है।थाना जलालाबाद में पुलिस तो मौजूद थी। लेकिन इंस्पेक्टर की कुर्सी पर पुलिस की कैप लगाकर 12 वीं की छात्रा कोमल शर्मा बैठी हुई थीं ठीक पास की कुर्सी पर सहायक इंस्पेक्टर की कुर्सी पर राखी राठौर बैठीं थीं। इन दोनों छात्राओं ने आज थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण भी किया।

तो वहीं थाना जलालाबाद के प्रभारी निरीक्षक जय शंकर सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जो अभियान चलाए जा रहे हैं। उसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान के तहत आज थाना परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिससे महिलाओं को अपनी बात खुलकर पुलिस के सामने रखने में कोई दिक्कत न हो साथ ही वह मजबूत बन सकें। इस दौरान दोनों छात्राएं कोमल , राखी राठौर दिखी दोनों ने कहा आज का सीन तो उनके जीवन में सपने जैसा था |

Related posts

युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

newsvoxindia

देखिये आज का पंचांग , आज का यह समय है ज्यादा शुभ ,

newsvoxindia

Shahjhanpur News: सड़क हादसे में इंस्पेक्टर की मौत, एक पुलिसकर्मी भी घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment