शीशगढ़। दुकानदार के बुलाने पर एक कंपनी के सिम बेचने गए एक युवक पर दुकानदार व उसके साथियों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में युवक का हाथ टूट गया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फैज पुत्र मिराज निवासी शीशगढ़ ने बताया कि वह एक कंपनी के सिम बेचने का काम करते हैं। ग्राम जाफरपुर निवासी तालिब पुत्र जमील अहमद आए दिन फोन करके सिम लेने का बहाना करके बुलाता है। परन्तु पहुंचने पर सिम नहीं लेता है।
।आरोपी ने आज फिर उसे फोन करके सिम खरीदने के नाम पर अपनी दुकान पर बुलाया परन्तु सिम नहीं लिए। विरोध करने पर दुकानदार तालिब ने भूरा, आसिफ व दो अन्य लोगों को बुलाकर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में युवक का हाथ टूट गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 160