घर में घुसकर पति-पत्नी को पीटा, बेटी को भी नहीं बख्शा — पुलिस ने केस दर्ज किया

SHARE:

मुमताज अली,

Advertisement

बहेड़ी (बरेली)।बहेड़ी कस्बे में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां कुछ युवकों ने एक परिवार पर हमला बोलते हुए घर में घुसकर पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। बचाव के लिए आई बेटी को भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सुबह-सुबह घर में घुसे हमलावर
मोहल्ला महादेवपुरम निवासी रामकिशोर के मुताबिक, शनिवार 11 मई की सुबह करीब 10:30 बजे मोहल्ले के ही राजू पुत्र ओमप्रकाश और कानूनगोयान मोहल्ले के निवासी रजत, पवन, साजन और अरुण (पुत्रगण सरवन) डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए।

गालियां देते हुए खींचकर बाहर ले गए और पीटा
रामकिशोर ने बताया कि आरोपी न सिर्फ गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे, बल्कि उन्होंने उसे और उसकी पत्नी को घर से बाहर खींच लिया और डंडों से बेरहमी से पीटा। इस दौरान उनकी बेटी बीच-बचाव के लिए आई तो उसे भी मारपीट का शिकार बनना पड़ा।

लोगों के इकट्ठा होने पर धमकी देकर भागे
शोर सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और तहरीर दी।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने रामकिशोर की तहरीर के आधार पर राजू, रजत, पवन, साजन और अरुण के खिलाफ मारपीट, घर में घुसने और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!