राम गोपाल यादव और विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा लिखकर जेल भेजा जाए

SHARE:

बरेली । भारत का पाकिस्तान के खिलाफ ओप्रेशन सिंदूर की कार्रवाई की पल पल देश को जानकारी देने वाली महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करने वाले माध्यम प्रदेश के मंत्री विजय शाह और सपा नेता राम गोपाल यादव के बयानों पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने निंदा करते हुए कहा कि देश की सेवा करने में कर्नल सुफिया कुरैशी और व्यूमीका सिंह जैसी राष्ट्र वादी महिलाओं की तौहीन है, साथ ही भारतीय फौज की कुर्बानियों और देश की महिलाओं की इज्जत व सम्मान के खिलाफ है।
मौलाना ने कहा कि कर्नल सुफिया कुरैशी और उनके परिवार ने अपनी सारी जिंदगी देश की सेवा में लगाईं ,उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय फौजी रीहरसल में भारत का प्रतिनिध किया और यूं एन ओ के शांति मिशन में भी भाग लिया। ऐसी निडर फौजी महिला को मध्य प्रदेश के मंत्री अजय शाह द्वारा दिए गए बयान को भारत की जनता माफ नहीं कर सकती है।
मौलाना ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने विन कमांडर व्यूमीका सिंह के खिलाफ जाती सूचक शब्द कहें, उनका बयान महिला विरोधी, देश विरोधी और फौज के हौसलों को तोड़ने वाला है। मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि इन दोनों नेताओं के खिलाफ देश द्रोह  का मुकदमा लिखकर गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए, ताकि भाविष्य में किसी व्यक्ति के अंदर इस तरह की हिम्मत न हो
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!