फतेहगंज पश्चिमी। सार्वजनिक निकास बन्द करने से ग्रामीणों की सैकड़ों बीघा खेतिहर जमीन बरसात के पानी में डूबी।सोमवार को दो गांव के करीब दर्जन भर लोगो की शिकायत पर एसडीएम मीरगंज ने राजस्व टीम और पुलिस को जल निकासी दुरस्त कराने का निर्देश दिया है।
गांव पीथूपुरा और रफियाबाद निवासी हाकिम सिंह,भीमसेन, चंद्रपाल,आदेश कुमार,हरपाल,हजारी लाल आदि समेत करीब दर्जन भर ग्रामीणों ने मीरगंज पहुंचकर एसडीएम को बताया सीबीगंज के एक व्यक्ति ने दोनों गांव के बीच में रोड किनारे जमीन खरीदी है।आरोप है सड़क किनारे जल निकासी के लिए मौजूद नाला को जमीन मालिक ने जोतकर बंद कर दिया है।जिससे बारिश का जल नही निकलने के कारण करीब सौ बीघा जमीन तालाब में परवर्तित हो गई है।
ग्रामीणों के द्वारा उसमे धान की फसल लगाना मुश्किल हो रहा है।ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है। बारिश रुकने पर जल सूखने के बाद धान की लगाई गई फसल आगामी बारिश में नष्ट हो जाएगी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने कानून गो और पुलिस को समस्या का निदान करने के निर्देश दिए है।
