चोरों ने विधवा के घर को बनाया अपना निशाना

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती की एक विधवा के मकान को निशाना बनाकर चोर सवा लाख रुपए नकद और करीब 3 लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात उड़ाकर ले गए।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा का मोहल्ला नई वस्ती निवासी विधवा ओमवती के दोनो बेटे मुख्य बाजार में मिठाई बेचने का काम करते है।रक्षा बंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राखी की दुकान भी लगाई थी।पुलिस को तहरीर देकर विधवा ओमवती ने बताया बुधवार को वह पूरे परिवार के साथ घर में ताला डालकर अपनी वहन के घर बरेली दावत में गई थी।शुक्रवार को लौटी तो घर के बाहर में मेन गेट पर लगा ताला खोलकर अंदर गई तो अंदर के दोनो कमरों का ताला टूटे हुए थे।दोनो कमरों में समान फैला पड़ा हुआ था।बताया बॉक्स में रखे दुकानदारी के नकद करीब सबा लाख रूपये,करीब तीन लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात नही थे।यह देख सभी भौचक रह गए। दरसल मेन गेट वाली दीवार छोटी है।चोर दीवार कूदकर मकान के अंदर घुस गए थे।सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों को तलाश करने के बजाय परिजनों को ही हड़का रहे थे।हालांकि पीड़िता ने तहरीर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!