शीशगढ़ की बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा धरना प्रदर्शन: भाकियू जिलाध्यक्ष संजीव रस्तोगी

SHARE:

 

शीशगढ़। अगर कस्वा शीशगढ़ की बिजली व्यस्था नहीं सुधरी तो जाफरपुर स्थित विजली उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन होगा।भाकियू अराजनैतिक के युवा जिलाध्यक्ष संजीव रस्तोगी ने अपने निवास पर स्थित हुई पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उहोने कहा कि जाफरपुर बिजली उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों की हठधर्मी के चलते शीशगढ़ कस्वे के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

 

 

नगर पंचायत शीशगढ़ की विजली आपूर्ति के लिए 2 फीडर लगाए गए हैं। जिसमे आधे से अधिक कस्वे को 18 घण्टा विजली व वची आबादी को मात्र 8 घण्टा ही विजली आपूर्ति दी जा रही है। इन कर्मचारियों की हठधर्मी के चलते आधे कस्वे के लोग गर्मी से वेहाल हैं। लाख शिकायतों के बाद भी कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं हैं। इसी के साथ ही जाफरपुर उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों गांव के ग्रामीणों को भी बिजली आपूर्ति ढंग से नहीं मिल पा रही है। संजीव रस्तोगी ने चेतावनी दी है कि कस्वा व देहात की बिजली व्यवस्था जल्द नहीं सुधारी गई तो उनकी यूनियन जाफरपुर उपकेंद्र पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी ।जिसकी पूरी जिम्मेदारी विजली विभाग की होगी। इस अवसर पर तमाम यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!