शीशगढ़ ।जर्जर अवस्था वाले 33 केवी जाफरपुर बिजली घर का कायाकल्प कार्य होगा।वर्षों से टूटी पड़ी बाउंड्री वॉल का निर्माण आज शुरू करा दिया गया।हालांकि जाफरपुर बिजलीघर काफी जर्जर हालत में खड़ा है।दीवारें टूटी पड़ी है।कर्मचारियों के रहने के लिए भी आवास जर्जर हालत में है। कर्मचारियों ने काफी समय से अपने आला अफसरों को इस बाबत पूरी जानकारी दे रखी थी। शनिवार दोपहर एस डी ओ सिविल हर्ष कुमार, जे ई सिविल निराजपाल ने बिजली घर पहुंचकर मौका मुआयना किया और अपनी मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू कराया।बिजनेस प्लान योजना के अंतर्गत बिजली घर में बाउंड्री वॉल के अलावा कर्मचारियों के रहने का आवास व फीडर के लिए भी एक कमरा अलग से बनाया जाएगा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 14