बरेली । फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक मदरसा संचालक ने एक शिक्षिका को जरूरी काम होने के बहाने से मदरसे में बुलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फतेहगंज पुलिस ने वादी की शिकायत पर मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
पीड़िता की पिता की तहरीर के मुताबिक उसकी बेटी स्थानीय मदरसे में अध्यापिका का कार्य करती है, जुमे के दिन अवकाश होने के बावजूद उसे मदरसे के संचालक ने आवश्यक कार्य का बहाना बनाकर बुलाया। युवती के परिजनों के मुताबिक युवती रोज की तरह अपने तय समय पर घर से मदरसे के लिये निकली थी, लेकिन मदरसे की निर्धारित छुट्टी के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गए। जब वह मदरसे पहुंचे तो युवती वहां बेहोश हालत में मिली।
उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे और उसकी हालत गंभीर थी। तुरंत ही उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां अभी तक उसकी स्थिति स्थिर सामान्य नहीं है ।परिजनों ने आरोप लगाया है कि मदरसे के संचालक ने बहाने से बुलाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
