बरेली की बारादरी थाना पुलिस ने शनिवार रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ के बाद हत्या के वांछित आरोपी आमिर पुत्र जलील अहमद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में घायल होकर दबोच लिया गया।
आमिर, हजियापुर निवासी, बीते 31 मई को अरशद उर्फ गुड्डू की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी और अरशद के बीच अवैध संबंध हैं। इसी संदेह में आमिर ने अरशद पर चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान अरशद की मौत हो गई थी।
पुलिस को शनिवार देर शाम सूचना मिली कि आमिर पीलीभीत बाईपास के पास छिपा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निधिश मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने तमंचे से पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी गोलीबारी में आरोपी पैर में घायल हुआ, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके से एक 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की। उसने बताया कि पहले वह ट्रक ड्राइवर था और हाल ही में ई-रिक्शा खरीदने की योजना बना रहा था।
आमिर के खिलाफ IPC की धाराएं 302, 352, 109 और आर्म्स एक्ट की धाराएं 3/4/25/27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। चिकित्सीय परीक्षण के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई जयवीर सिंह और कांस्टेबल रोहित शर्मा, जतेंद्र कुमार, सुमित, अमित, धर्मेंद्र, विशाल व प्रतीक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
