गुस्से में मां ने बच्ची को फेंका था छत से, पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

SHARE:

मुनीर जैदी

बरेली ।सीबीगंज में हुई बच्ची की मौत के बाद एक मां की करतूत सुनकर हर कोई उसे कोस रहा हैं। मां ने अपनी ममता का गला घोटत हुए बच्ची को छत से फेंक दिया। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने बचपन की शरारते दिखाई। जिससे गुस्साई मां ने उसे छत से फ़ेक दिया और बच्ची की मौत हो गईं। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

मामला थाना सीबीगंज के ग्राम कासमपुर निवासी मुर्शिद खान अपनी पत्नी अनम के साथ हाजी शमशुद्दीन के परसाखेड़ा के मकान में किराए पर रहते हैं। मुर्शीद के दो जुड़वा बच्चे थे बेटा अरहान व बेटी अमानूर ढ़ाई साल की जिसमें अरहान अपनी दादी के पास रहता था। इसके अलावा बेटी अमानूर मुर्शिद और अनम के साथ रहती थी। बीते 21 नवंबर को अनम ने अपने पति मुर्शीद को फ़ोन कर बताया कि उनकी बेटी छत से नीचे गिर गई है। वो उसको अस्पताल लेकर जा रही है। जब मुर्शिद अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। जिसके बाद मुर्शीद ने अपनी बेटी को दफन कर दिया। वही दो दिन बाद मुर्शीद को पता लगा कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ। वही पुलिस ने अनम को गिरफ्तार किया।

 

पुलिस भी रह गईं हैरान…
महिला ने पुलिस के सामने सच्चाई बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई। अनम ने बताया कि उसका पति मुर्शिद कोई काम नहीं करता है। शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। महिला खुद काम करके परिवार का पेट पालती थी। पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया बीते 21 नवंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे वह घर में काम कर रही थी इस दौरान उसकी ढ़ाई साल की बच्ची अमानूर ने शैतानी करते हुए सारा नमक बिखेर दिया। काम में खलल पैदा होता देख महिला को गुस्सा आ गया। इसके बाद महिला ने गुस्से में आकर छत से नीचे फेंक दिया। महिला ने बताया कि इस दौरान उसको किसी ने देखा नहीं वह छत से नीचे आई। उसने अपनी बच्ची को उठाकर अस्पताल ले गई जहां उसका पति भी मौके पर पहुंच गया था।

 

 

निजी अस्पताल में बच्ची को मृत घोषित कर दिया।सीओ द्वितीय संदीप सिंह के मुताबिक थाना सीबीगंज में मुर्शिद खान द्वारा ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में अपनी पत्नी के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया गया था। जिसमें महिला के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मौके पर सीबीगंज पुलिस द्वारा घटना का निरीक्षण किया। जिला मजिस्ट्रेट को एक रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है जिसमें बच्ची के शव को कब्र से निकल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!