किसान नेताओं ने अपने नेताओं की रिहाई की मांग के साथ डीएम से मांगी अर्धनग्न प्रदर्शन की अनुमति

SHARE:

कल करेंगे किसान अर्धनग्न होकर  प्रदर्शन
बरेली । किसान  आंदोलनकारियो को गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन लाठी के दम पर जेल में डालने को लेकर चारों तरफ विरोध हो रहा है।बरेली में भी किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री किसान नेता डॉ रवि नगर के नेतृत्व में बराबर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बुद्धवार को किसान एकता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी बरेली से मिला और अर्धनग्न प्रदर्शन की अनुमति मांगी है।किसान नेता डॉ रवि नागर ने बताया की किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान, सुखबीर खलीफा, रुपेश वर्मा,पंडित प्रमोद शर्मा सहित सैकड़ो किसानों को जबरन लाठी के दम पर निरंकुश पुलिस प्रशासन ने जेल में बंद किया हुआ है।
जो संवैधानिक रूप से किसानों के अधिकारों का हनन है। इसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और कल घंटाघर से लेकर पटेल चौक तक बरेली के किसान अर्धनग्न होकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन के खिलाफ और प्रदेश सरकार को यह चेतावनी देना चाहते हैं की सरन प्रधान सहित तमाम किसान नेताओं और किसानों को तत्काल रिहा किया जाए।अनुमति मांगने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा पंडित राजेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामपाल गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष गिरीश गोस्वामी, जिला महासचिव अवधेश गुर्जर, शिशुपाल गंगवार उपस्थित रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!