बहेड़ी। कैरियर गाइडेंस मेले में प्रदर्शनी लगाकर छात्र छात्राओं को कैरियर के लिये गाइड कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को उनकी रूची के मुताबिक कैरियर बनाने के लिये जागरूक किया गया। ग्राम सियाठेरी में राजकीय हाईस्कूल में आयोजित कैरियर गाइडेंस मेले का उदघाटन प्रबंध समिति के सदस्य लेखराज और प्रिंसिपल राकेश कुमार माथुर ने किया।
प्रिंसिपल राकेश कुमार माथुर ने कहा छात्र छात्राएं अभी से कैरियर को तय कर लें। उन्होंने छात्र छात्राओं को कैरियर के विषय मे उनकी रुचि के अनुसार जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 9 की राखी व सलोनी पहले स्थान रहीं। इस अवसर पर महेंद्र पाल, रमेश कुमार साहू, राजेन्द्र सहाय, शिवम कुमार, सोनी सिंह आदि मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 17